नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शनिवार को कहा है कि उन्होंने अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार कर लिया है और जहां तक इस फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दाखिल करने की बात है तो वह इससे सहमत नहीं हैं। बुखारी ने यहां प्रेस वालों से कहा है कि, 'देश में मुसलमान शांति चाहते हैं और उन्होंने पहले ही साफ़ कर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा, वे उसे स्वीकार करेंगे।'
उन्होंने कहा है कि, 'हम अदालत के आदेश को स्वीकार करते हैं और सालों से चले आ रहे हिन्दू-मुस्लिम मुद्दे को अब समाप्त हो जाना चाहिए।' उन्होंने फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दाखिल करने के सवाल पर कहा कि, 'जहां तक समीक्षा याचिका दाखिल करने की बात है तो वह इससे सहमत नहीं हैं।'
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने पांच सौ वर्ष से ज्यादा पुराने अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद में आज एकमत से ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए समूची 2.77 एकड़ विवादित भूमि श्रीराम जन्मभूमि न्यास के हवाले करने और सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के निर्माण के लिए अयोध्या में ही अलग स्थान पर पांच एकड़ भूमि देने का फैसला सुनाया।
अयोध्या मामले में भी पाकिस्तान ने अड़ाई टांग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ख़त्म हुआ महाराष्ट्र की विधानसभा का कार्यकाल, गवर्नर ने भाजपा को दिया सरकार बनाने का निमंत्रण