'कबीर सिंह' की दमदार सक्सेस के बाद सातवें आसमान पर पहुंच चुके अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपना समय भारत से बाहर बिता रहे हैं और ऐसा हम नहीं बल्कि खुद उनके दोस्त और उनकी अगली फिल्म के होने वाले निर्देशक राज कृष्ण मेनन कह रहे हैं. राज कृष्ण मेनन फिल्म शेफ और एयरलिफ्ट के निर्देशक भी रह चुके हैं, जबकि शाहिद कपूर के लिए वह डिंग्को सिंह की बायोपिक का निर्देशन करते, लेकिन मेनन की मानें तो अब ऐसा नहीं हो सकेगा.
दरअसल, बात यह है कि साल 2018 में शाहिद कपूर द्वारा एक बायोपिक बनाने का एलान किया था और यह बायोपिक भारत के गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर डिंग्को सिंह की बायोपिक होती. हालांकि मेनन बताते हैं कि अब ऐसा हो पाना मुश्किल है. राज कृष्ण मेनन के मुताबिक़, "मैंने और शाहिद ने इस फिल्म को लेकर बीते महीनों में कई बार चर्चा की है और वह इस फिल्म को करने के लिए काफी उत्साहित भी थे.'
दरअसल, ''बात यह है कि इस कहानी के राइट्स खरीदने के बाद हम दोनों अपने अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो गए थे और इस कारण हमें फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका नहीं मिल सका. जबकि फिल्म कबीर सिंह की इतनी अच्छी सफलता के बाद अब चीज़ें बदल चुकी हैं और इसी कारण अब शाहिद अपनी अगली फिल्म का चयन करने में काफी समय लें रहे हैं."
Dhaakad Teaser : फिर धाकड़ रूप में दिखी कंगना रनौत, टीज़र कर देगा रोंगटे खड़े
डबल फ़िल्टर बयान पर बोली तापसी पन्नू- मैं कंगना से...'
ट्रिपल तलाक और कश्मीर पर बोली विद्या, कहा- देश हित में बड़ा निर्णय
भाई ईशान और कुणाल संग शाहिद विदेश में मचा रहे धूम, वायरल हुआ बाइक राइड का वीडियो