पटना: बिहार में लगातार हो रही मॉब लींचिंग की वारदातों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वालों से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य में जहां भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. उस पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है किसी को कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के ओर से कश्मीर में और फोर्स भेजे जाने को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए शहनवाज हुसैन ने कहा है कि यह देशहित से सम्बंधित मामला है और इस पर लोगों को एक साथ खड़े होने की आवश्यकता है ना कि देशहित के सवाल पर सवाल उठाने की जरूरत है. वहीं, बलियावी के उस बयान पर सख्त पलटवार करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश संविधान से और संसद द्वारा पारित किए गए कानून से चलता है और आगे भी चलेगा ना कि किसी के बयान से.
आपको बता दें कि बलियावी ने कहा था कि मुस्लिमों के लिए सभी कानूनों के बाद शरीयत कानून बेहद अहम् है, इस पर शाहनवाज़ ने करारा पलटवार करते हुए कहा कि शरीयत कानून की अपनी जगह है लेकिन भारत में संविधान सर्वोपरि है.
10 अगस्त को होगी कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक, पार्टी अध्यक्ष को लेकर हो सकता है फैसला