मुंबई: वर्ष 2000 में आई चर्चित मूवी 'हे राम' को 20 साल हो चुके हैं. यह मूवी कमल हासन के लेखन, निर्देशन और प्रोडक्शन में बनी थी. इस मूवी में शाहरुख खान ने भी काम किया था. इस मूवी के हिन्दी वर्जन के राइट्स शाहरुख खान के पास हैं. हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कमल हासन वह किस्सा बता रहे हैं जब शाहरुख को उनकी फीस नहीं दी जा सकी थी.
मूवी के बारे में याद ताजा करते हुए कमल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'शाहरुख की तरह ही मैं भी कारोबारी सोच रखता हूं. हालांकि सच्चाई ये है कि शाहरुख को पता था कि 'हे राम' का बजट कितना था. वह सिर्फ इस मूवी का हिस्सा बनना चाहते थे. जब उन्हें पता चला कि मूवी का बजट जरूरत से अधिक बढ़ गया है तब उन्होंने अपनी फीस लेने से इंकार कर दिया. मैंने कई बार उनसे फीस लेने का अनुरोध किया, परन्तु शाहरुख हमेशा टाल देते थे. उन्होंने फीस के बदले सिर्फ एक हाथघड़ी ली थी.' बीते मंगलवार को किए एक ट्विट में कमल ने बताया कि,' हे राम' को 20 साल पूरे हो चुके हैं. मूवी में जिन शंकाओं और चेतावनियों के बारे में बात की गई थी, वे आज भी सच हो रही हैं. देश में सौहार्द के लिए हमें इन चुनौतियों से पार पाना होग़ा. हम होंगे कामयाब.'
शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपनी नई फिल्म 'कामयाब' का फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. इस मूवी में संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल मुख्य रोल में नजर आएंगे. यह मूवी 6 मार्च को रिलीज की जायेगा. 'कामयाब' के अतिरिक्त रेड चिलीज अभिषेक बच्चन स्टारर 'बॉब बिस्वास' पर काम कर रहा है. बीते साल इस बैनर के तले अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' भी आई थी.
83 : कपिल देव की वाइफ के रोल में नज़र आएंगी दीपिका पादुकोण, सामने आया फर्स्ट लुक
विराट की पत्नी को मिला ब्यूटी ऑइकन ऑफ द ईयर अवॉर्ड, जानिए बाकी लिस्ट
लक्ष्मी अग्रवाल को दीपिका ने डेडिकेट किया 2019 का पहला अवॉर्ड, यहाँ देखे स्पेशल पोस्ट