पाक में भी कम नहीं है शाहरुख़ की दीवानगी, पाकिस्तानी सेंड आर्टिस्ट ने बना किया शानदार पोट्रेट

पाक में भी कम नहीं है शाहरुख़ की दीवानगी, पाकिस्तानी सेंड आर्टिस्ट ने बना किया शानदार पोट्रेट
Share:

शाहरुख खान को हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार यूं ही नहीं बोला जाता है, वह अपने अंदाज से देशी तो क्या विदेशियों का भी दिल भी जीत लेते है। अभिनेता के फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों और पड़ोसी मुल्कों में भी हैं। हाल ही में जब शाहरुख खान की मूवी पठान रिलीज हुई थी तो विदेशों में भी अभिनेता को लेकर लोगों की दीवानगी देखने के लिए मिल रही थी। विदेशों में भी इस मूवी ने शानदार कमाई करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इंडिया से पाकिस्तान का रिश्ता भले ही दोस्ती वाला न हो, लेकिन शाहरुख के फैंस तो वहां भी बसते हैं। हाल ही में किंग खान के एक जबरा फैन ने एक्टर का एक शानदार पोट्रेट बीच पर बना दिया है।

शाहरुख खान के दीवानों की तादाद भारी मात्रा में है। ऐसे में एक फैन पाक के सैंड आर्टिस्ट समीर शौकत भी हैं। सैंड आर्टिस्ट ने हाल ही में ब्लूचिस्तान के फेमस गडानी बीच पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के स्केच को रेत पर बना दिया है। इस फोटो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं, समीर और उनकी टीम ने कितनी खूबसूरती की इस पोट्रेट का निर्माण किया है।

समीर शाहरुख के कितने बड़े फैन हैं, इस बात का अंदाजा तो यह तस्वीर देखकर लग ही चुका होगा। समीर शौकत ने इस इस पोट्रेट को बनाने के उपरांत इसकी फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'शाहरुख खान का सबसे बड़ा सैंड स्केच मैं और मेरी टीम ने बनाया है साथ ही उनके लिए फैन के तौर पर हमारा ये तोहफा भी है'।  सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के ये सैंड पोट्रेट की तस्वीरें आग की तरह वायरल होने लगी है। फैंन्स समीर की ओर से साझा की गईं किंग खान की इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं और अपना प्यार बरसा रहे  हैं।

क्या परिणीति और राघव चड्ढा करने जा रहे है शादी...? डिजाइनर के घर पहुंचीं एक्ट्रेस

सलमान खान को हत्या की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

न सिंदूर...न मंगलसूत्र....और न ही हाथों में चूड़ा कुछ ऐसे अंदाज में दिखाई दी कियारा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -