दर्द तब दूर होता है जब हाथ से हाथ मिले, दिल से दिल मिले. एक नई स्टडी में सामने आया है कि पार्टनर की तकलीफ के समय यदि आप अपने हाथों में उनका हाथ पकड़ते है तो आपके दिल और सांसो के तार उनसे कुछ इस तरह मिल जाते है कि उनका दर्द कम हो जाता है.
यह रिसर्च किया गया है अमेरिका के बोल्डर स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो में. इस रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जो दो व्यक्ति एक साथ रह रहे थे, उन्होंने एक दूसरे में अपना अक्स देखना शुरू कर दिया. आपका पार्टनर जितना हमदर्द होगा और जब दोनों एक दूसरे के स्पर्श को महसूस करेंगे तो उनके बीच इस तार के मिलने की स्पीड तेज होगी.
जब लोग साथ में भावुक फिल्म देखते है तब भी उनके दिल और सांसो की गति लगभग समान हो जाती है. रिसर्च में सामने आया है कई जब नेता और उनके समर्थको के बीच अच्छी तालमेल होती है तब उनकी सोच भी समान हो जाती है. जब कोई प्रेमी एक साथ होता है तब उनके दिल और दिमाग कई गति एक जैसी हो जाती है.
ये भी पढ़े
डेट के लिए पूछने में डर लगता हैं तो फॉलो करे ये टिप्स
जब बच्चा गुस्सा करे तो ऐसे करे ट्रीट