मोदी ने शरीफ से हाथ मिलाकर दिया सहिष्णुता का परिचय

मोदी ने शरीफ से हाथ मिलाकर दिया सहिष्णुता का परिचय
Share:

मुंबई : पेरिस में हुए जलवायु सम्मेलन से अलग हटकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इस पर शिवसेना द्वारा कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ हाथ मिलाकर गहरी सहिष्णुता दिखाई। संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन से अलग हटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की संक्षिप्त भेंट हुई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर भेंट की। हालांकि हाथ मिलाने के बाद दोनों देशों के नेता अपने देशों के संबंधों में चल रहे तनाव को लेकर चर्चा करने लगे।

दरअसल इस बारे में शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में कुछ बातों का उल्लेख किया है। शिवसेना की संपादकीय में प्रकाशित किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरीफ के साथ हाथ मिलाकर अच्छी सहिष्णुता का परिचय दिया।

उन्होंने कहा कि सामने वाला पक्ष हाथ उठाए तो भी उन्हें हाथ जोड़ने चाहिए। यही तो हमारी सहिष्णुता है। मोदी ने सहिष्णुता ही दिखाई है। असहिष्णुता के नाम पर देश छोड़ने की जरूरत नहीं है। मोदी के आलोचकों को शिवसेना ने कहा है कि देश सही दिशा में जा रहा है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -