दुनिया के कई लोग हैं जो शनिदेव को खुश करना चाहते हैं. जी हाँ, वहीं शनिदेव की पूजा की बात करें तो शनिवार को शनिदेव की पूजा की जाती है और इस दिन कुछ खास मंत्रों के जाप कर आप उनका आर्शिवाद हांसिल कर सकते हैं. जी हाँ, कहा जाता है शनिवार को शनिदेव की पूजा करते समय लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए की यदि वे शनि दोष का निवारण करना चाहते हैं तो पूजा के दौरान भगवान् शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करना चाहिए. वह मंत्र क्या है यह हम आपको बताते हैं.
मंत्र- 'ॐ नमः शिवाय'
महामृत्युंजय मंत्र- 'ॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनं उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्'
कहते हैं इन दोनों मन्त्रों का जाप अत्यंत फलदायी रहता है और इसके अलावा शनिदेव के नीचे लिखे 5 मंत्रों का जाप शनिवार के दिन करने से सभी प्रकार के कष्टों का अंत होता है. आइए जानते हैं वह मंत्र.
मंत्र - ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शन्योरभिस्त्रवन्तु न:।
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:।
ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:।
कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:।
सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:।
शनि का तंत्रोक्त मंत्र -ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
कहते हैं इन मंत्रो का जाप 23,000 बार करना चाहिए.
राशिनुसार जपें मंत्र, मिलेगा ऐसा लाभ कि सफल हो जाएंगे आप
नमक और लौंग का यह टोटका आपको देगा इतना पैसा कि संभाल नहीं पाएंगे आप