आने वाले वर्ष 2020 आपके जीवन में बहुत ही जल्द दस्तक देने वाला है. यह जाहिर है आपके मन में यह कामना होगी कि नया साल आपके लिए अच्छा हो. यदि ज्योतिषीय दृष्टि से देखा जाए तो इस वर्ष शनि की साढ़ेसाती राशियों पर प्रभाव देने वाली होगी. आज हम आपको यह बताएंगे कि वर्ष 2020 में शनि किन राशियों पर भारी रहेगा और किन राशियों के जातकों को इसके शुभ फल मिलेंगे.
2020 शनि ग्रह की चाल
इस वर्ष शनि ग्रह 24 जनवरी 2020 को धनु राशि से अपनी स्वराशि मकर में गोचर करेगा. इसके साथ ही इसी वर्ष 11 मई से 29 सितंबर तक यह मकर राशि में ही वक्री होगा और 27 दिसंबर को अस्त. धनु और मकर राशि में पहले ही शनि साढ़े साती का प्रभाव है. अब कुंभ राशि के लिए साढ़े साती का पहला चरण भी शुरू होने वाला है. आइए जानते हैं साल 2020 में कौन सी राशियां शनि के घेरे में आने वाली है.
मेष
वर्ष 2020 में मेष राशि के जातकों को शनि से डरने की आवश्यकता नहीं है. आपके ऊपर शनि की साढ़े साती का प्रभाव नहीं होगा.
वृष
वही वृष राशि के जातक का वर्ष 2020 में शनि की साढ़े साती से दूर-दूर का कोई भी नाता नहीं होगा.
मिथुन
इस वर्ष आपकी कुंडली में शनि की साढ़े साती होगी
कर्क
वर्ष 2020 में कर्क राशि के जातकों के ऊपर शनि की साढ़े साती का प्रभाव नहीं है.
सिंह
वर्ष 2020 में सिंह राशि के जातक शनि की साढ़े के प्रभाव में नहीं आएंगे. इसलिए आप इससे चिंतित न हो.
कन्या
वर्ष 2020 में कन्या राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती का कोई असर नहीं होगा.
तुला
इस वर्ष शनि की साढ़े साती का असर तुला राशि के जातकों पर नहीं रहेगा.
वृश्चिक
वर्ष 2020 में वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली पर शनि की साढ़े साती होगी.
धनु
इस वर्ष धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव होगा. शनि की साढ़े साती आपके अंतिम चरण में है.
मकर
शनि का गोचर आपकी राशि में ही हो रहा है। इसलिए इस साल आप शनि की साढ़े साती के दूसरे चरण में होंगे.
कुंभ
इस वर्ष आपकी साढ़े साती का प्रथम चरण शुरु हो रहा है जो अगले पाँच वर्षों तक आपकी कुंडली में रहने वाला है.
मीन
इस वर्ष मीन राशि के जातकों की कुंडली में शनि की साढ़े साती नहीं होगी.
8 नवंबर को है देवउठनी एकादशी, जानिए पूजा का मुहूर्त और मंत्र
इस वजह से छठ पर्व पर सूर्य को पानी में उतकर दिया जाता है अर्घ्य