आज शनिवार है और शनिवार के दिन शनि भगवान का पूजन किया जाता है। शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन शनिदेव की उपासना की जाती है. शनि देव को इन्साफ के देवता माना जाता है. कहा जाता है कि जिन व्यक्तियों से शनिदेव खुश होते हैं उन्हें राजपाठ हासिल होता है वहीं, जिन व्यक्तियों पर शनिदेव की वक्र दृष्टि पड़ जाती है उनके जिंदगी में कोई काम कामयाब नहीं होते. ऐसे में यदि आप भी शनिदेव को खुश करना चाहते हैं तो प्रत्येक शनिवार के दिन आपको कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस मंत्रों का जाप करने से आपके प्रत्येक कष्ट मिट जाएंगे. आइए जानते हैं इन मंत्रों के बारे में...
ये है मंत्र:-
– ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शन्योरभिस्त्रवन्तु न:.
– ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
– ॐ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम:.
-कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:.
– सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:..
– शनि का तंत्रोक्त मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
– ऊं कृष्णांगाय विद्महे रविपुत्राय धीमहि तन्न: सौरि: प्रचोदयात
शनि देव की आंखों में न देखें:-
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, शनि देव की आंखों में नहीं देखना चाहिए। शनि देव की पूजा करते वक़्त हमेशा अपनी नजरें नीचे रखें। शनि देव से नजरें मिलाने से आप पर शनि देव की बुरी दृष्टि पड़ सकती है।
हनुमान जी के वो 8 प्रसिद्ध मंदिर, जहां मिलेगा हर समस्या से निजात
नाराज पितरों को मनाने के लिए आज का दिन है बहुत शुभ, जरूर ये करें काम