नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला लम्बे समय से पार्टी से नाराज चल रहे है. आज उनका जन्मदिन है और खबर है कि इस मौके पर वो कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते है. वाघेला अपने जन्मदिन के जश्न को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भुनाने की पुरजोर कोशिश करने में लगे हुए है.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने वाघेला पर क्रॉस वोटिंग का आरोप लगते हुए अपनी नेताओ को वाघेला के जन्मदिन की पार्टी मी जाने से मना किया है. बरसों से कांग्रेस के प्रति वफादार रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला से लगता है कांग्रेस डर गई है, तभी तो कांग्रेस ने अपने विधायकों पर वाघेला के जन्मदिन के कार्यक्रम में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में आधा दर्जन से अधिक विधायकों की क्रॉस वोटिंग से बौखलाई कांग्रेस को भय है कि वाघेला के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में उसकी पार्टी के विधायकों के शामिल होने पर पार्टी को खतरा हो सकता है.
शायद इसीलिए कांग्रेस ने अपनी पार्टी के विधायकों के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर रोक लगा दी है. इस बारे में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि पहले भी वाघेला की ओर से सामाजिक कार्यक्रम के नाम पर किए गए सम्मेलन के दौरान पार्टी के बारे में ऐसे बयान दिए गए जो उचित नहीं थे. बता दें कि वाघेला ने इस कार्यक्रम के लिए सभी विपक्षी विधायकों को आमंत्रित किया है.कहा जा रहा है कि इस दौरान वे कोई महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं.
आज वाघेला का जन्मोत्सव समारोह, कांग्रेस ने पार्टी विधायकों के जाने पर रोक लगाई
योगी ने कोविंद की जीत को बताया उत्तर प्रदेश का सम्मान
कोविंद 25 को लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ
पीएम मोदी और अमित शाह ने रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, दी बधाई