दिल्ली: इन दिनों अफगानिस्तान रोज किसी न किसी धमाके का शिकार हो रहा है. इसके साथ ही उनकी टीम भी इन दिनों गजब का प्रदर्शन दिखा रही है. इस बीच अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शापूर जदरान ने कहा कि उनके देश में बम धमाके हर महीने होते रहते है. लेकिन वह उस पर ध्यान दिए बिना अपना खेलना जारी रखना चाहते है.
यहाँ शापूर ने आगे कहा कि यह हृदय विदारक है कि इस तरह की घटनाएं उनके देश में होती रहती है लेकिन पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर उनके पास आगे बढऩे के अलावा कोई विकल्प नहीं है. बता दें कि बांग्लादेश के साथ मौजूदा टी-20 श्रृंखला में अफगानिस्तान के तेज आक्रमण की बागडोर शापुर के हाथों में है.
इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा ऐतिहासिक टैस्ट टीम में शामिल नहीं होने से निराश हु उन्होंने कहा- मैं इसे चूकने से निराश हूं लेकिन चोट के कारण मैने चार दिवसीय मैच नहीं खेले है. अब मैं फिट हूं और 140 की रफ्तार से गेंद फेंक सकता हूं लेकिन मेरा ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट पर जयादा बना हुआ है. बता दें कि शापूर ने पहले टी-20 विश्व कप 2010 और क्रिकेट विश्व कप 2015 में देश का प्रतिनिधित्व किया है.
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश से दूसरा टी- 20 मैच भी जीता
हरदोई: 7 वर्षीय बच्ची के साथ हैवानियत के बाद हत्या
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश से दूसरा टी- 20 मैच भी जीता