मुंबई: NCP चीफ शरद पवार ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर उनकी राय महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे से अलग है, एनसीपी CAA के खिलाफ हैं। बता दें कि CM उद्धव CAA का समर्थन करते रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर ठाकरे ने इसका समर्थन किया है। उद्धव के बयान पर पवार ने जवाब देते हुए कहा कि, महाराष्ट्र सीएम की अपनी राय है, किन्तु यदि आप हमसे पूछेंगे तो हम नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि हमने संसद में इसके खिलाफ वोट किया है और लगातार अपना स्टैंड स्पष्ट किया है। हम इस तरह से धर्म आधारित नागरिकता के पक्ष में नहीं हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त सरकार है। CAA पर संसद में एनसीपी और कांग्रेस ने खिलाफ में वोट किया था। वहीं शिवसेना ने लोकसभा में CAA के समर्थन में मतदान किया था और राज्यसभा में वाकआउट कर दिया था।
दरअसल, शिवसेना CAA का समर्थन करती रही है, जबकि राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के खिलाफ है। वहीं कांग्रेस और एनसीपी CAA का भी शुरू से ही सख्त विरोध करती रही है। कांग्रेस और एनसीपी जहां लगातार सीएए के खिलाफ हैं, वहीं शिवसेना का विरोध केवल NRC को लेकर है। ऐसे में महाराष्ट्र की संयुक्त सरकार में क्या घटित होता है, ये तो समय ही बताएगा।
कर्नाटक में फिर शुरू हो सकता है सियासी नाटक, अब सीएम येदियुरप्पा की कुर्सी पर मंडराया खतरा
मनमोहन सरकार का अध्यादेश फाड़ने पर बोले अहलूवालिया, कहा- राहुल गाँधी ने बकवास बातें की...
FATF : आतंकी फंडिंग को लेकर पाकिस्तान की भूमिका पर भारत ने बोली ये बात