मुंबई: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने अपनी पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से वोटिंग वाले दिन ईवीएम दिखाये जाते समय सतर्क रहने को कहा है। अनेक विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती रही हैं कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। इन दलों ने चुनाव आयोग से फिर से मतपत्रों द्वारा मतदान कराने की मांग भी की है।
आम चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मायावती ने पीएम को घेरा, कही ये बड़ी बात
हालाँकि निर्वाचन आयोग ने बार बार यही बात कही है कि ईवीएम में छेड़छाड़ नहीं की जा सकती और मशीन को हैक नहीं किया जा सकता। पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के बीड़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो-कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भरोसा नहीं किया जा सकता। मतदान वाले दिन आप सुबह मतदान केंद्रों पर जाएं और देखें कि वोटिंग सही ढंग से हो रही है या नहीं।
राज ठाकरे का दावा, लोकसभा चुनाव से पहले और भी हो सकते हैं पुलवामा जैसे हमले
राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस सम्बन्ध में चर्चा की है। अनेक विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं ने नई दिल्ली में पिछले महीने ईवीएम से कथित छेड़छाड़ के मामले पर गहन चर्चा की थी। जिसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग से मतपत्रों द्वारा चुनाव कराने की मांग की थी।
खबरें और भी:-
अब बूँद-बूँद को तरसेगा पाकिस्तान, मोदी सरकार ने रोका तीन नदियों का पानी
लोकसभा के साथ इन राज्यों में हो सकता है विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग आज करेगा ऐलान
उर्दू से इतनी नफरत है तो ‘मुमकिन है‘ नारे पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए : अखिलेश