शरद पूर्णिमा : प्रेम में सफलता, बेहतर स्वास्थ के लिए करें ये उपाय

शरद पूर्णिमा : प्रेम में सफलता, बेहतर स्वास्थ के लिए करें ये उपाय
Share:

शरद पूर्णिमा की रात को विशेष रात में से एक माना जाता है. माता पार्वती, भगवान शिव और कार्तिकेय जी की इस दिन पूजा का विधान है. पूजन के बाद चंद्र देव की किरणों में खीर रखने का भी विधान है. वहीं कई लोग इस दिन कई तरह के उपाय भी करते हैं. ऐसे में यदि आप बेहतर स्वास्थ और प्रेम में सफलता चाहते हैं तो आप निम्नलिखित उपाय जरूर करें.

प्रेम में सफलता के लिए उपाय...

- प्रेम में भगवान श्री कृष्ण से बड़ा उदहारण कोई नहीं है. पूर्णिमा के दिन श्री कृष्ण की माता राधा समेत आराधना करें. 

- श्री कृष्ण और राधा जी को एक माला(संयुक्त रूप से) अर्पित करें. 

- पूर्णिमा की आधी रात में चंद्र देव को अर्घ्य दें. ध्यान रहें इस दौरान आपको श्वेत वस्त्र धरण करना है.

- अब "ॐ राधावल्लभाय नमः" मंत्र का कम से कम 3 माला जप करना होगा या फिर आपको मधुराष्टक का कम से कम 3 बार पाठ करना होगा. 

- अब अगली कड़ी में आपको मनचाहे प्रेम के लिए श्री राधा-कृष्ण से प्रार्थना करनी है.

- राधा-कृष्ण को चढ़ाई गई गुलाब के फूलों की माला को आप अपने पास सुरक्षित रख लें. 

बेहतर स्वास्थ के लिए उपाय...

- शरद पूर्णिमा के दिन रात के समय नहाकर गाय के दूध की खीर बनाए. इसमें घी का भी मिश्रण हो.

- अब श्री कृष्ण की पूजा करें और उन्हें खीर का भोग लगाए.

- आकाश में आधी रात के दौरान जब चंद्र देव साफ़-साफ़ नज़र आने लगे उस समय चन्द्रमा की आराधना करें.

- इसके बाद "ॐ सोम सोमाय नमः" मंत्र का निरंतर जाप करते रहें.

- अब चंद्र देव की किरणों से निकलने वाली रौशनी के मध्य खीर रखें. ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको कांच, मिट्टी या फिर चांदी के पात्र में ही खीर रखनी होगी. अन्य किसी धातु के पात्र में नहीं.

- रात्रि के समय खीर को यहीं छोड़कर चले आए और फिर सुबह जितनी जल्दी उठकर खीर का सेवन आप कर सकते हैं, कर लें.

- सूर्योदय से पहले इस खीर का सेवन आप करते है तो यह आपके स्वास्थ के लिए काफी बेहतर होगा. 

 

 

 

शरद पूर्णिमा : क्या है शरद पूर्णिमा का महत्व, जानिए सही पूजा विधि

नवरात्रि : नवरात्र व्रत खोलने की विधि, उपवास के दौरान ऐसा होना चाहिए आहार

नवरात्रि : नवरात्र व्रत खोलने की विधि, उपवास के दौरान ऐसा होना चाहिए आहार

नवरात्रि : इस तरह स्थापित करें कलश, जानिए पूजा विधि और मन्त्र के बारे में...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -