गठबंधन बिना चहरे के लड़ेगा लोकसभा चुनाव: शरद यादव
tyle="text-align: justify;">
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का जाना तय है, साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ महागठबंधन मैदान में उतरेगा, उस गठबंधन का कोई भी चेहरा नहीं होगा.
अक्टूबर में होगा राजनीतिक रोमांच, नई दिल्ली में होंगे पुतिन
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए शरद यादव ने कहा, ‘केंद्र की वर्तमान सरकार की विदाई तय है, क्योंकि देश की हालत बहुत ही दयनीय है. अगले साल में होने वाले लोकसभा चुनाव में वर्तमान सरकार के खिलाफ महागठबंधन मैदान में उतरेगा'. आरक्षण के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से टाल गए, गंगा सफाई आदि की बातें करने लगे, उन्होंने कहा सरकार ने जो वादे किये उनमे से एक भी पूरा नहीं हुआ है, ना गंगा साफु हुई ना किसानों की आय दोगुनी हुई, दो करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा, कुछ भी सरकार ने नहीं पूरा किया.
इंडोनेशिया में आया 7.5 तीव्रता वाला भूकंप, मिली सुनामी की चेतावनी
यादव ने आगे कहा कि सरकार को जो चाहिए वो नहीं कर रही है, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार पर ध्यान देने कि बजाय देश में दंगा फसाद करवाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव नौकरशाही, किसान, राफेल और रोजगार पर लड़ा जायेगा.
ख़बरें और भी
संयुक्त राष्ट्र सभा में बोली शेख हसीना, रोहिंग्यों को जल्द वापिस बुलाए म्यांमार
जिम्बॉब्वे नेशनल पार्क घूमने आये पर्यटक को हाथियों ने पहुँचाया मौत के घाट
12 घंटों में दो बार लुटा Apple स्टोर