शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी कुणाल घोष की हालत बिगड़ी

शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी कुणाल घोष की हालत बिगड़ी
Share:

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद व शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी कुणाल घोष की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें जेल के ही अस्पताल में भर्ती किया गया है। वो पिछले 29 दिनों से भूख हड़ताल पर थे। घोष फिलहाल प्रेसीडेंसी करेक्शनल होम में बंद है। उन्होने पहले ही सांस लेने में तकलीफ होने, मांसपेशियों में ऐंठन, गंभीर पेट दर्द और कंपकपाने की शिकायत की थी, जिसके बाद जेल के डॉक्टरों ने उन्हें देखा और बताया कि उनकी हालत बहुत गंभीर है।

डॉक्टरो ने घोष को तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी। वो कई दिनों से शारदा चिटफंड घोटाले के अन्य आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर थे। डॉक्टरों के कहने के बाद भी घोष को अस्पताल में भर्ती नही किया गया। बल्कि बाहर से 3 डॉक्टरों को जेल में बुलाकर जाँच करवाई गई। इसके बाद जब डॉक्टर आए तो घोष ने उनके साथ को-ऑपरेट नही किया।

हांलाकि जेल के आइजी के के मुखर्जी ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और जेल के ही अस्पताल में है। जब मुखर्जी से यह पूछा गया कि उन्हे निजी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा तो उन्होने कहा कि घोष की ओर से ऐसा कोई आवेदन नही मिला है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -