आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन है और इस दिन माँ के पांचवे स्वरूप का पूजन होता है जो स्कंदमाता है। वैसे आप सभी को हम यह भी बता दें कि 24 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी एक ही दिन मनाई जाने वाली है और इन दिन मां महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। वैसे इन तिथियों पर कन्याओं को घरों में बुलाकर भोजन कराया जाता है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कन्या पूजन करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए बताते हैं।
कन्या पूजन करते समय इन बातों का रखें ध्यान:-
– ध्यान रहे कन्याओं के साथ एक बालक को भी भोजन जरूर करवाए, क्योंकि उन्हें बटुक भैरव कहते हैं।
– कहा जाता है कन्या पूजन में केवल 2 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की आयु तक की कन्याओं का ही पूजन करना चाहिए।
– कहते हैं कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को साफ स्थान पर बैठाना चाहिए और उसके बाद दूध और पानी से उनके पैर धोकर उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
– कहा जाता है कन्या भोजन के दौरान खीर पूड़़ी जरूर खिलाएं।
– कहते हैं कन्याओं को भोजन कराने के बाद दान में रुमाल लाल चुनरी फल खिलौने आदि देना चाहिए।
– ध्यान रहे बच्चियों को अपशब्द ना कहे और उन्हें अपने घर से विदा करें तो कहें और आना।
– कहा जाता है बच्चियों को अपने घर बुलाने पर उनकी आरती भी उतारेंगे तो वह आपको आशीर्वाद देंगी।
नवरात्र में कन्या पूजन के दौरान रखे इन बातों का ध्यान
इस नवरात्रि को और भी बनाए खास, इन तोहफों के साथ
नवरात्रि में हर उम्र की कन्या के पूजन से मिलते हैं अलग-अलग फल