फेसबुक अपने नए फीचर के लिए टेस्टिंग कर रहा है. इस फीचर की सहायता से यूजर्स फेसबुक की पोस्ट को व्हाट्सएप पर शेयर कर पाएंगे. ये फीचर उसी तरह काम करेगा जिस तरह यूजर्स इंस्टग्राम पर की गई पोस्ट को फेसबुक पर पोस्ट कर पाते है. इस फीचर की सफलता पूर्वक टेस्टिंग होती है तो यूजर्स को ये फीचर जल्द ही मिल सकता है और यूजर्स अपनी फेसबुक की पोस्ट को व्हाट्सएप पर शेयर कर पाएंगे. हालंकि इस फीचर से जुडी को आधिकारिक जानकारी कंपनी ने अब तक नहीं दी है.
ऐसा अनुमान है कि फेसबुक ऐप में 'शेयर नाउ' और 'राइट पोस्ट' का ऑप्शन 'शेयर' बटन पर टैप करने के बाद मिलता है. 'सेंड इन व्हाट्सएप' फीचर कि बात करें बीटा यूजर्स को ये फीचर थर्ड ऑप्शन की तरह नजर आ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ यूजर्स के लिए यह फीचर बहुत काम का साबित हो सकता है.
बिजनेस ग्रुप के लिए ये फीचर अधिक महत्वपूर्ण बताया जा रह है. ऐसी चर्चा है कि फेसबुक भी बिजनेस के लिए इस फीचर का उपयोग बढ़ाना चाहता है. इस फीचर की सबसे खास बात ये रहेगी किस फेसबुक से किसी भी पोस्ट को यूजर्स व्हाट्सएप पर अपने किसी भी फ्रेंड के साथ शेयर कर पाएंगे.
One Plus 6 को टक्कर देने लांच हुए Honor के नए बजट फ़ोन
कम हुई शाओमी मी मिक्स 2 फोन की कीमत
हुवावे ने लॉन्च किया Y5 प्राइम फोन