मुंबई: तमाम एग्जिट पोल में लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत का अनुमान जताया गया है. इसका सोमवार से ही शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा यदि 300 सीटें जीतने में सफल हुई तो सेंसेक्स 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर जाएगा.
उल्लेख्न्या है कि आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को 339 से 365 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके पहले अप्रैल माह में सेंसेक्स और निफ्टी का रिकॉर्ड स्तर क्रमश: 39,487 और 11,856 था. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 77 से 108 लोकसभा सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
यहाँ क्लिक करें और पाएं चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट:-
कैपिटल एम के हेड ऑफ रिसर्च रोमेश तिवारी ने मीडिया से कहा कि, 'भाजपा अगर 300 सीटें जीतने में सफल रहती है, तो मौजूदा दौर जारी रहेगा और कारोबारी समुदाय को निश्चित रूप से इस संबंध में निश्चितता प्राप्त होगी कि सरकार की नीतियां आगे भी जारी रहेंगी. इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और बाजार में तेजी से सेंसेक्स परिणामों के बाद या एग्जिट पोल के बाद ही 40,000 के स्तर को पार कर सकता है. '
ईरान से तेल आयात बंद होने का पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति पर नहीं होगा असर
अप्रैल में हुई बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति में नजर आई मामूली बढ़त
आर्थिक रूप से कमजोर पाकिस्तान की हालत दिनों दिन होती जा रही है खराब