माह के पहले हफ्ते और पहले दिन ही शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत देखने को मिली है. जंहा सेंसेक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 40,346.31 पर कारोबार बना चुका है. जंहा अब सेंसेक्स नया रिकॉर्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ने वाला है. जंहा निफ्टी 50.15 अंकों की तेजी के साथ 11,940.75 पर ट्रेड बना चुका है. वही सूत्रों के अनुसार कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड कायम किया है, और अब वह 244 अंको की तेजी के साथ 40,409 पर ट्रेड बना रहा है.
जानकारी के मुताबिक हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद किया गया. सेंसेक्स 35.98 अंकों की बढ़त के साथ 40,165.03 और निफ्टी 13.15 अंकों की तेजी के साथ 11,890.60 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार सुबह घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुझान के साथ कारोबार की शुरुआत करि गयी. जंहा प्रारंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा उछला जबकि निफ्टी 11,900 तक पंहुचा. वही अभी सेंसेक्स 8.95 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 40,120.10 और निफ्टी 0.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,878.00 पर कारोबार करता नज़र आया. सूत्रों से आई जानकारी के अनुसार बीएसई का सेंसेक्स प्रारंभिक कारोबार में 220.26 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40,272.13 अं क पर चल रहा है.
वहीं निफ्टी 64.80 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,908.90 अंक पर है. सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, इन्फोसिस, आईटीसी, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक 2.64 प्रतिशत तक के लाभ है. जंहा वहीं भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा येस बैंक 0.92 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है.
नवंबर महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
एक और चीनी कंपनी, भारतीय बाजार में ले रही है एंट्री, पेश करेगी ये शानदार SUV कार