नई दिल्ली : सप्ताह के दूसरे दिन देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.09 बजे 116.49 अंकों की मजबूती के साथ 37,925.40 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 41.00 अंकों की बढ़त के साथ 11,395.25 पर कारोबार करते देखे गए। बता दें पिछले कुछ दिनों से लगातार बाजार में गिरावट देखी जा रही थी.
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने साधा इन नेताओं पर निशाना
ऐसा रहा बाजार का हाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानि बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 77.38 अंकों की मजबूती के साथ 37,886.29 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,375.20 पर खुला। मंगलवार को रुपये में मजबती के साथ शुरुआत हुई। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 68.86 रुपये के स्तर पर खुला।
राजधानी के बाजारों में इस कारण लगातार घटते जा रहे है तेल के दाम
कच्चे तेल में नजर आयी स्थिरता
इसी के साथ आज यानि 25 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 72.86 रुपये प्रति लीटर है। डीजल 66.49 रुपये में बिक रहा है। सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं। जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 73.23 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 78.48 रुपये प्रति लीटर,कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 74.93 रुपये प्रति लीटर,चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 75.67 रुपये प्रति लीटर।
राजस्थान आयकर विभाग का टारगेट बढ़ा, अब इतने रुपए करना होंगे वसूल
जेट एयरवेज के पायलटों को सताने लगा बेरोजगारी का डर, पीएम को लिखा खत
विदेशी मुद्रा भंडार में फिर दर्ज की गई साप्ताहिक तेजी, ऐसा है हाल