नई दिल्ली : देश के प्रमुख शेयर बाजार महावीर जयंती के मौके पर बुधवार को बंद हैं। नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 18 अप्रैल को खुलेंगे। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ था और सप्ताह का दूसरा कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा था। बता दें पिछले कुछ दिनों से बाजार में काफी अच्छी बढ़त नजर आ रही है.
सोने-चांदी की कीमतों में लगातार नजर आ रही है गिरावट
मंगलवार को ऐसा रहा था हाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून के लगभग सामान्य रहने के अनुमान तथा तिमाही नतीजों के सीजन की शानदार शुरुआत से मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 369.80 अंक की छलांग के साथ 39,275.64 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.80 अंक की बढ़त के साथ 11,787.15 अंक के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले साल के मुकाबले इस साल 11.02 फीसदी बढ़ा भारत का निर्यात
दिनभर चलता रहा उतार चढाव
इसी के साथ बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.46 अंकों की तेजी के साथ 39,040.30 पर खुला और 369.80 अंकों या 0.95 फीसदी तेजी के साथ 39,275.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,364.34 के ऊपरी स्तर और 39,038.81 के निचले स्तर को छुआ।
सप्ताह के दूसरे दिन भी रुपये को मिली कमजोर शुरुआत
दो दिन की बढ़त के बाद पांच पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल