नई दिल्ली : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन लाल निशान पर बंद होने के बाद आज बाजार ने हरे निशान पर खुलकर कारोबार की शुरूआत की है. हालांकि आज शेयर बाजार में कारोबारा की शुरूआत में मामूली तेजी ही दिखाई दी है. बता दें इसी के साथ आज कच्चे तेल की कीमतों में भी स्थिरता का रुख देखने को मिला।
नीदरलैंड्स की सहायता से, पवन ऊर्जा पार्क स्थापित करेगी केंद्र सरकार
ऐसा रहा आज बाजार का हाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126.09(+0.33%) अंकों की तेजी के साथ 38,771.27 अंकों के स्तर पर खुला. वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.50 (0.16%) अंक की तेजी के साथ 11,612.95 के स्तर पर खुला।
जेट एयरवेज के बंद होने का हवाई यात्राओं पर पड़ा असर, महंगे हुए टिकट
कुछ ऐसे रहे हाल
जानकारी के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,727.05 पर खुला और 158.35 अंकों या 1.35 फीसदी गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,727.05 के ऊपरी और 11,583.95 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे, तेल और गैस (3.20 फीसदी), ऊर्जा (2.73 फीसदी), रियल्टी (2.54 फीसदी), वित्त (2.00 फीसदी) और बैंकिंग (1.94 फीसदी)।
सप्ताह की शुरुआत में कमजोर नजर आया रुपया
आज भी स्थिर नजर आई पेट्रोल-डीजल की कीमतें
सोमवार को शुरुआत के साथ ही बाजारों में नजर आई तेज गिरावट