नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 8.27 अंक यानि 0.021 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 39,062.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दिल्ली और मुंबई से 28 नयी उड़ानें शुरू करेगी स्पाइसजेट
ऐसा रहा बाजार का हाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 13.15 अंक यानि 0.11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,739.30 के स्तर पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि घरेलू शेयर बाजार में कल सुबह कारोबार की शुरूआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई और कारोबार की समाप्ति पर भी ये बढ़त के साथ ही हरे निशान पर बंद हुआ।
आज देश में इस दाम में मिल रहा है पेट्रोल और डीजल
कुछ ऐसी रही स्थिति
इसी के साथ कारोबार की शुरूआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 104.00 अंक यानि 0.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38,668.88 के स्तर पर खुला और कारोबार की समाप्ति पर ये 489.80 अंक यानि 1.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 39,054.68 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी कारोबार की शुरूआत में 32.90 अंक यानि 0.28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,608.85 के स्तर पर खुला और कारोबार की समाप्ति पर ये 150.20 अंक यानि 1.30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,726.15 के स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार को मजबूती के साथ हुई बाजारों की शुरुआत
सप्ताह के दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं
इस दिन के बाद ईरान से नामुमकिन हो जायेगी कच्चे तेल की आपूर्ति