नई दिल्ली : अमेरिकी फ़ेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईटी और बैंकिग शेयरों में तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 317 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 317.61 अंक यानी 0.81 प्रतिशत उछलकर 39,363.95 अंक पर पहुंच गया।
आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमत में नजर आई गिरावट
ऐसा रहा बाजार का हाल
जानकारी के मुताबिक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 92.90 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 11,784.40 अंक पर पहुंच गया। मंगलवार को सेंसेक्स 85.55 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,046.34 अंक पर बंद हुआ था। दुनिया भर के निवेशक अमेरिकी फ़ेडरल रिजर्व की नीति बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। बैठक के नतीजे बुधवार को आने हैं।
देश में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने में संकोच नहीं करेगा केंद्रीय बैंक : दास
इसी के साथ शेयर बाजार के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 31.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 181.03 करोड़ रुपए के शेयर के शुद्ध लिवाल रहे। बता दें पिछले कई दिनों से बाजार की कुछ इसी तरह की स्तिथि नजर आ रही है.
लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद आज स्थिर नजर आये पेट्रोल-डीजल के दाम