नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कमजोर कारोबारी रुझान के चलते गिरावट जारी रही। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला और निफ्टी भी 11,850 से नीचे आ गया।
आज डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
ऐसा रहा बाजार का हाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 अंकों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 10.56 बजे पिछले सत्र से 181.68 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 39,575.13 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे कमजोरी के साथ 39,679.35 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान करीब 228 अंक लुढककर 39,528.77 के स्तर पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 39,724.47 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,756.81 पर बंद हुआ था।
दालों के स्टॉक से 2 लाख टन अरहर की दाल ओपन मार्केट में बेचेगी सरकार
इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 अंकों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 54.25 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 11,851.35 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,873.90 पर खुला और 11,835.20 तक फिसला। निफ्टी का उपरी स्तर शुरुआती कारोबार के दौरान 11,897.40 रहा जोकि पिछले सत्र की क्लोजिंग 11,906.20 से नीचे ही था।
कारोबारियों की सुस्त मांग के चलते सोने में नजर आई गिरावट
देश में एक बार फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ऐसे है आज के भाव
बाजारों में आज भी शुरुआत के साथ नजर आई गिरावट