मुंबई : सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 243.52 अंकों की तेजी के साथ 36,860.33 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 59.70 अंकों की मजबूती के साथ 10,994.05 पर कारोबार करते देखे गए। हालांकि थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 274.55 अंकों की उछाल के साथ 36,891.36 के स्तर पर पहुंच गया।
जिसके पैर पर होता है यह निशान वह राजा की तरह जीता है जिंदगी
फिलहाल ऐसी है स्थिति
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निफ्टी ने भी 81.40 अंकों की मजबूती के साथ 11,015.75 का आंकड़ा छू लिया। फिलहाल, बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानि बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 156.67 अंकों की मजबूती के साथ 36,773.48 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.60 अंकों की बढ़त के साथ 10,982.95 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले आज रुपये की सपाट शुरुआत हुई और यह डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 71.55 के स्तर पर खुला।
अब मात्र 899 रु में लीजिए हवाई सफर का आनंद, यूज़ करें ये प्रोमोकोड और पाएं धांसू ऑफर...
बढ़त के साथ खुला रुपया
जानकारी के लिए बुधवार को विदेश मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबल रुपया सपाट खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 71.55 के स्तर पर खुला है। वहीं रुपये में कल जोरदार बढ़त देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 24 पैसे की बढ़त के साथ 71.56 के स्तर पर बंद हुआ था।
डॉलर के मुकाबले आज मजबूती के साथ खुला रुपया
मामूली गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, अभी ऐसी स्थिति
इन खाद्यानों के भावों पर पड़ा वैश्विक बाजारों में चल रही हलचल का असर