मुंबई : सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 63.92 अंकों की गिरावट के साथ 36,331.11 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.60 अंकों की कमजोरी के साथ 10,868.20 पर कारोबार करते देखे गए।
सोना के भावों में तेजी के साथ चांदी में दिखी जोरदार गिरावट
ऐसा रहा आज बाजार का हाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानि बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.69 अंकों की मजबूती के साथ 36,405.72 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.1 अंकों की कमजोरी के साथ 10,879.70 पर खुला।
पलक जैन के बाद शादी के बंधन में बंधी 38 साल की यह एक्ट्रेस
मजबूती के साथ खुला रुपया
जानकारी के लिए बता दें विदेशी मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे की बढ़त के साथ 71.12 रुपये के स्तर पर खुला है। वहीं रुपया सोमवार डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 71.17 के स्तर पर बंद हुआ था। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में सोमवार को बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद आज फिर इसकी बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लग गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सोमवार को पेट्रोल के दाम में 20 दिन बाद बढ़ोतरी दिखाई दी थी।
डॉलर के मुकाबले बढ़त के साथ खुला रुपया