मुंबई : शेयर बाजारों में गुरुवार यानि आज गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106.41 अंकों की गिरावट के साथ 36,106.50 पर और निफ्टी 33.55 अंकों की गिरावट के साथ 10,821.60 पर बंद हुआ।
शेयर मार्केट में भी दिखाई दिया ब्रेंट क्रूड के रेट में आई गिरावट का असर
ऐसी रही बाजार की स्थिति
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.09 अंकों की तेजी के साथ 36,258.00 पर खुला और 106.41 अंकों या 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 36,106.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,269.31 के ऊपरी और 36,070.76 के निचले स्तर को छुआ।
आज भी अच्छी स्थिति में शेयर बाजार
यहां भी ऐसी रही स्थिति
प्राप्त जानकारी अनुसार बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 74.80 अंकों की तेजी के साथ 15,196.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 27.27 अंकों की तेजी के साथ 14,628.24 पर बंद हुआ। वही बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल और गैस (0.81 फीसदी), बैंकिंग (0.75 फीसदी), ऊर्जा (0.52 फीसदी), वित्त (0.44 फीसदी) और धातु (0.14 फीसदी)। बता दे बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं,स्वास्थ्य सेवाएं, औद्योगिक,उपभोक्ता सेवाएं और बिजली में सर्वाधिक तेजी रही।
बजाज फाइनेंस पर आरबीआई की बड़ी कार्यवाही, लगाया एक करोड़ का जुर्माना
केंद्र सरकार की इस योजना के अंर्तगत, छोटे व्यापारियों को मिल सकता है बड़ा फायदा