मुंबई: भारतीय शेयर बाजार पिछले एक सप्ताह से लगातार गुलजार नज़र आ रहा है. BSE का इंडेक्स सेंसेक्स ने मंगलवार को पहली बार 62 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. सेंसेक्स 391अंकों की मजबूती के साथ 62,156.48 पर खुला. इसकी कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 394 अंकों की उछाल के साथ 62,159.29 पर जा पहुंचा. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का इंडेक्स निफ्टी 125 अंकों की मजबूती के साथ 18,602.35 पर खुला और कुछ ही देर में 18,604.45 तक पहुंच गया.
वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत दिख रहे हैं. अमेरिका में S&P और Nasdaq सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए हैं. Apple के नए उत्पादों के आने से पूरे टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन कंपनियों को लेकर आशावादी नजरिया दिखा है. इसी प्रकार एशियाई बाजार मंगलवार की सुबह बढ़त के साथ खुले हैं. जापान का Nikkei 225 0.43% और Topix इंडेक्स 0.14 फीसद मजबूत हुआ है. दक्षिण कोरिया का Kospi 0.51 फीसद मजबूत हुआ है. सिंगापुर का SGX Nifty भी बढ़त के साथ खुला है, जिसके कारण भारतीय बाजार के भी मजबूत रहने के आसार बने.
बता दें कि इससे पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था. BSE सेंसेक्स सोमवार को 512 अंकों की मजबूती के साथ 61,817.32 पर खुला और 62 हजार के लगभग पहुंच गया. कारोबार के दौरान दोपहर 2.10 बजे के लगभग सेंसेक्स 658 पॉइंट्स की उछाल के साथ 61,963.07 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 459.64 अंकों की मजबूती के साथ 61,765.59 पर बंद हुआ.
ऐतिहासिक ऊंचाई पर पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का भाव
अक्टूबर के पहले पखवाड़े में भारत का निर्यात 40.5 प्रतिशत बढ़ा
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगे 4000 से अधिक ई-ऑटो, शुरू हुआ पंजीकरण