शेयर बाजार में जोरदार बढ़त, 1300 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार में जोरदार बढ़त, 1300 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स
Share:

मुंबई: वैसे तो सप्ताह का आगाज़ सोमवार को हो गया था, किन्तु भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला दिन मंगलवार रहा.शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1300 अंक की बढ़त लेकर 29 हजार अंक के करीब था जबकि इसी दौरान निफ्टी 300 अंक की मजबूती के साथ 8300 अंक के स्तर पर ट्रेड कर रहा था .

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 2.39 फीसदी यानी 675 अंक की गिरावट के साथ 27,590.95 अंक पर बंद हुआ. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो ये 170.00 अंक या 2.06 फीसदी लुढ़ककर 8,083 अंक पर रह गया. बता दें कि सोमवार को महावीर जयंती के कारण BSE, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और मुद्रा बाजार सहित सभी प्रमुख वित्तीय बाजार बंद रहे. इसके अलावा गुड फ्राइडे की वजह से 10 अप्रैल को भी बाजार बंद रहेंगे.

इस बीच, अमेरिकी शेयर बाजार में भी जबरदस्त उछाल आया है. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 1627.46 अंकों यानी 7.73 फीसदी के बढ़त के साथ 22,679.99 पर चला गया. वहीं, एसएंडपी 500 भी 175.03 अंकों यानी 8.03 फीसदी की मजबूती के साथ 2,663.68 पर चला गया जबकि नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स भी 540.15 अंकों यानी 7.03 फीसदी बढ़त लेकर 2,663.68 पर बंद हुआ. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी.

लॉक डाउन के कारण गिरी पेट्रोल-डीजल की डिमांड, एलपीजी की मांग बढ़ी

कोरोना के कहर में मिली बड़ी राहत, इस बैंक ने लोन किया सस्ता

नहीं रहे मशहूर हल्दीराम भुजियावाला के मालिक महेश अग्रवाल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -