मुंबई : देश के शेयर बाजार आज यानि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद रहेगा। इस दिन शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। हालांकि गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। बता दें पिछले कुछ दिनों से बाजार में यही स्तिथि बरकरार है. वही देश में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी नजर आई है.
जेट एयरवेज के शेयर में भारी गिरावट, निवेशकों के करोड़ों रुपए डूबे
गुरूवार को ऐसा था हाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले शेयर बाजार ने गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद भारी बिकवाली के दबाव में कारोबार करता रहा. इस कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार लगातार तीन दिन तेज उछाल दर्ज करने में सफल रहा था, लेकिन गुरुवार को इस तेजी पर ब्रेक लग गया. गुरुवार को बाजार में मुनाफा वसूली के चलते गिरावट आई है.
आज पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं हुआ कोई बदलाव
ऐसा रहा था बाजार
इसी के साथ गुरुवार को सेंसेक्स 135.36 अंक या 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 39140.28 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 34.35 अंक या 0.29 फीसदी कमजोर हुआ है. एनएसई का निफ्टी 11752.80 अंक पर बंद हुआ है. बैंक शेयरों में आई गिरावट के कारण शेयर बाजार में दबाव बढा. बैंक निफ्टी 300 अंकों से ज्यादा फिसला है. साथ ही मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में भी दबाव देखा गया.
आयकर विभाग ने टीडीएस प्रमाण-पत्र को किया संशोधित
आज महावीर जयंती के मौके पर बाजार बंद, कल से होगा नियमित कारोबार