नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से देश के शेयर बाजार में रौनक बनी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में पिछले सात दिनों से लगातार बढ़त देखी जा रही थी लेकिन आज बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. हालाँकि यह गिरावट बेहद मामूली है और बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक दिन ढलते-ढलते शेयर बाजार में बड़ा उछाल देखे जाने की उम्मीद है.
गोएयर एयरलाइन का धमाका, अब हजार रुपये से भी कम कीमत में ले सकते है सवाई सफर का मजा
देश के शेयर बाजार में आज सेंसेक्स में 47 अंकों की मामूली गिरावट देखी गई है. इस वजह से आज सेंसेक्स 36,290.48 अंकों के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निफ़्टी भी आज मामूली गिरावट के साथ 10,877.10 अंकों के स्तर पर पहुंच कर खुला है. इसके साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में आज 125 अंकों यानी 0.35 फीसद की कमजोरी देखी गई है जिस वजह से यह 36115 के स्तर पर पहुंच गया है.
सराफा बाजार: लंबी गिरावट के बाद आज चढ़े सोने-चांदी दाम, जानिए आज क्या है भाव
अगर निफ़्टी के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों के बात की जाए तो इसके प्रमुख इंडेक्स वाले निफ़्टी में भी आज 0.24 फीसद यानी 26 अंकों की गिरावट देखी गई थी इस वजह से यह भी आज 10855 अंकों के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है. बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने और रुपये के मजबूत होने की वजह से बाजार में जल्द ही बढ़त देखने को मिल सकती है.
ख़बरें और भी
पेट्रोल-डीजल : लगातार 13वें दिन घटी कीमतें, जानिये आज के दाम
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
31,700 करोड़ रुपये में बिका हॉरलिक्स, भारतीय कंज्यूमर बाजार की अब तक की सबसे बड़ी डील