नई दिल्ली. देश के शेयर बाजार के लिए बिता हफ्ता काफी अच्छा था और आज इस नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत भी देश में अच्छी बढ़त के साथ ही हुई है. बाजार के पहले दिन ही आई इस बढ़त ने निवेशकों के चेहरों पर ख़ुशी ला दी है और बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक आज दिन ढलते-ढलते बाजार में और भी बड़ा उछाल देखे जाने की उम्मीद है.
रेलवे का यात्रियों को नया तोहफा, अब वेटिंग लिस्ट वालों को भी तुरंत मिलेगी सीट
देश के शेयर बाजार में आज सेंसेक्स में 210 अंकों की तेजी देखी गई है. इस वजह से सेंसेक्स आज 36,404 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है. इसी तरह देश में आज निफ्टी में भी 51 अंकों की तेजी दर्ज की गई है जिस वजह से निफ़्टी भी आज 10,928 अंकों के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है. उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स और निफ़्टी क्रमशः 36,194 और 10,876 अंकों पर जाकर बंद हुए थे.
सराफा बाजार: एक हफ्ते में 390 रुपए घटी सोने की कीमत, चांदी में भी भारी गिरावट, जाने आज के दाम
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 36 शेयर आज हरे निशान पर कारोबार कर रहे है तो वही 14 शेयर अभी लाल निशान पर बने हुए है. इसी तरह अगर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ़्टी के मिडकैप इंडेक्स में आज 0.37 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है तो वही इसके स्मॉलकैप इंडेक्स में भी आज 0.32 फीसद की तेजी दखी गई है.
ख़बरें और भी
अब 30 अन्य शहरों में आसानी से मंगा सकेंगे ऑनलाइन खाना, यह मशहूर कंपनी करने जा रही है विस्तार
सरकार इस तरह बढ़ाएगी तेल का उत्पादन, और घटेगी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें