नई दिल्ली. देश के शेयर बाजार के लिए आज यानी मंगलवार का दिन काफी 'अमंगलमय' रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सात दिनों से लगातार बढ़त देख रहे बाजार में आज अचानक एक बड़ी गिरावट देखी गई है. आज सुबह ही बाजार मामूली गिरावट के साथ शुरू हुआ था लेकिन दिन ढलते-ढलते शेयर बाजार में उछाल आने के बजाये यह और ज्यादा गिर गया.
घाटे में चल रही जेट एयरवेज ने यात्रियों को दिया एक और झटका
देश के शेयर बाजार में आज सेंसेक्स में 107 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस वजह से देश में सेंसेक्स आज 36134.31 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है. इसी तरह निफ़्टी में भी आज 14 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. इस तरह देश में निफ़्टी भी आज 10870 अंकों के स्तर पर जाकर बंद हुआ है. इसी तरह बैंक निफ्टी में भी आज 150 अंकों की बड़ी गिरावट देखी गई है. इस वजह से यह आज 26,693.80 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ है.
सराफा बाजार: आज फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानिये कितना हुआ इजाफा
इसी तरह अगर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के निफ़्टी इंडेक्स की बात करे तो निफ़्टी के मिडकैप इंडेक्स में आज 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से निफ़्टी का मिडकैप इंडेक्स भी आज 17593.10 अंकों के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ है.
ख़बरें और भी
देश में 18 लाख से ज्यादा कंपनियां रजिस्टर्ड, मगर सिर्फ 62% में हो रहा कामकाज, 6 लाख से ज्यादा बंद
HDFC का नया एप एक हफ्ते में ही ठप, फिर लॉन्च होगा पुराना एप
प्रॉपर्टी में निवेश की इच्छा रखने वाले जरूर पढ़े यह रिपोर्ट
लड़कियों ने बिछाया जाल, व्यापारी को फंसाकर लगाया 40 लाख का चूना