नई दिल्ली: शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद IRCTC के शेयर के दाम बुलेट ट्रेन जैसी रफ़्तार से बढ़ रहे थे, किन्तु पिछले करीब एक महीने से इस पर रोक लग गई है. अब IRCTC के शेयर ने यूटर्न लिया है. गुरुवार को IRCTC के शेयरों पर 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगाया गया है. एक महीने के अंदर इसमें निवेश करने वालों की रकम आधी हो चुकी है.
यानी अगर एक माह पूर्व IRCTC में किसी के एक लाख रुपये लगे हुए थे तो अब वह घटकर 50 हजार रुपये हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना के प्रकोप के चलते यह सब हुआ है. असल में कोरोना के कहर की वजह से लोगों ने यात्राएं बहुत कम कर दी हैं और इसकी वजह से रोज दर्जनों की संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
गुरुवार को IRCTC के शेयर 5 फीसदी कमज़ोरी के साथ 1,000 रुपये कीमत पर पहुंच गए, जबकि बुधवार को BSE पर यह 1052 रुपये पर बंद हुए थे. IRCTC के शेयर 25 फरवरी, 2020 को 1995 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे और तबसे इनकी कीमत में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
कोरोना ने बाज़ार में मचाया कोहराम, 2000 अंक टूटा सेंसेक्स
YES Bank पर लगी तमाम पाबंदियां हटी, पैसे निकालने की लिमिट भी ख़त्म
कोरोना के खौफ से 'डिजिटल पेमेंट' में आया उछाल, नोटों को छूने से डर रहे लोग