हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
Share:

1- हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

2- हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे

करते तुम भक्तों के सपने पूरे

माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

3- सबके दुःख को हर ले वो हनुमान

देते सुख, करते सब भक्तों की भली

राम नाम का हरपल वो करते जाप हैं

सकल सृष्टि के धनी प्रभु आप हैं

4- आया जन्म दिवस रामभक्त हनुमान का,

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का…

सियावर रामचंद्र की जय, बोलो हनुमान की जय…

आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई हो…

5- श्रीराम, जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम

करते वीर हनुमान पुरे सब काम

नाम बजरंगबली का जपते जाओ

अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ

6- पहने लाल लंगोटा

हाथ में है घोटा

दुश्मन का करते हैं नाश

भक्तों को नहीं करते निराश

7- अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,

तुम हो मारुती-नन्दन,

दुःख-भंजन निरंजन

करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन.

8- राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ

अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ

साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ

सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं वीर हनुमान हूँ

हनुमान जयंती की सभी भक्तों को प्रणाम

9- अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,

हे महावीर तुमको कहते दुःख-भंजन,

इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,

नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई

10- निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो

श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो

पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे

नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे

11- शंकर सुमन केसरी नन्दन,

तेज प्रताप महा जग वन्दन,

पवनतनय संकट हरन,

मंगल मूरति रूप

राम लखन सीता सहित,

हृदय बसहु सुर भूप

हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई

12- करूं मैं प्रभु विनती तुमसे बारम्बार

कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार

महिमा तुम्हारी सब भक्त गाते हैं

नंगे पाँव तेरे दर पर सब धोक लगाते है ||

हनुमान जन्मोत्सव की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई

13- जिनके मन में बसते है श्री राम

जिनके तन में बसते हैं श्री राम

जग में सबसे हैं वो महा बलवान

ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान ||

हनुमान जन्मोत्सव की बधाई

14- जय हनुमान ज्ञान गुण सागर

जय कपि तिहु लोक उजागर

अंजनी पुत्र अतुलित बल धामा

अंजनी पुत्र पवन सूत नामा

जय श्रीराम जय वीर हनुमान

15- जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का

जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से

आज जन्म दिवस है उस बलवान का

मंगलमय हो जन्म दिवस वीर हनुमान का

वीर हनुमान जन्मोत्सव की आपको ढेर सारी हार्दिक बधाई

16- सब सुख लहे तुम्हारी शरना, तुम रक्षक काहू को डरना।

आपन तेज, सम्हारो आपे तीनों लोक, हांक ते कापे|

17- हे वीर बजरंगी तेरी पूजा से हर बिगाड़ा काम होता है,

दर पर तेरे आते ही भक्तों का दूर अज्ञान होता है,

श्री रामजी के चरणों में हर किसी का ध्यान होता है,

आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम पूर्ण होता है |

जय हनुमान ,जय श्रीराम

18- जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है

गद्दा धारी जिनकी शान है

बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है

संकट मोचन वो वीर हनुमान है

जय श्रीराम जय हनुमान है |

हनुमान जन्मोत्सव की बधाई

19- जिसकी गर्जना से गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़ें चले अपना किनारा,

हिल जाए संसार सारा जब गूंजे जय श्रीराम वीर हनुमान का नारा |

जय श्री राम जय हनुमान

20- मेरे दुश्मन कहते हैं तेरे पास ऐसा क्या है

जिससे तेरे नाम का ईतना आतंक फैला है

मैंने कहा भाई मेरा ये दिल नरम है और दिमाग थोड़ा गर्म है

बस बाकी सब मेरे बजरंगबली वीर हनुमान का करम है | 

इंडियन आइडल 12 के सेट पर पहुंची जया प्रदा, शन्मुखप्रिया से खुश होकर एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात

Eid 2021 पर नहीं रिलीज होगी ‘Satyameva Jayate 2’!

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति ने फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' की सराहना की

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -