महाराष्ट्र: शरजील उस्मान पर कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र में अब राजनीति में घमासान देखा जा रहा है जी दरअसल यहाँ पॉलिटिकल पार्टियों के साथ ही अब मुस्लिम भी शरजील उस्मान पर कार्रवाई करने के लिए मांग कर रहे हैं। अब आज शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी इस बारे में ही लिखा गया है। सामना में लिखा गया है कि, 'शरजील उस्मान को हथकड़ी लगेगी इसके लिए लोग निश्चिंत रहें।'
शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना में लिखा है, 'किसी लंपट ने महाराष्ट्र में आकर हिंदुत्व के बारे में अपशब्द कहे हैं उसे छोड़ा नहीं जाएगा। यह अपशब्द कहने वाला उत्तर प्रदेश से है हमें उम्मीद है जब महाराष्ट्र पुलिस इसे वहां पकड़ने जाएगी तो योगी जी उसे पकड़ने में मदद करेंगे, क्योंकि इसके पहले जिस पर भी महाराष्ट्र पुलिस कार्यवाही करती दिखे उसे भाजपा शासित राज्यों ने मदद सुरक्षा कवच दिया है कहीं शरजील उस्मान को भी सुरक्षा ना प्रदान करें।'
इसके अलावा सामना में बीजेपी पर भी निशाना साधा गया है। जी दरअसल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा गया है कि, 'बीजेपी कह रही क्या हिंदू सड़कों पर है तो उस बीजेपी को हम बता दें कि हिंदू सड़कों पर है 90 दिनों से वो किसान भी हिंदू है उन्हें सम्मान के साथ घर वापस कब भेजोगे।' इसके अलावा शिवसेना का यह भी आरोप है कि, 'हिंदू विरोधी कार्रवाई की फैक्ट्री उत्तर प्रदेश में है वहां से निकला माल पूरे देश में जाता है और अभी शरजील भी अलीगढ़ में छुपा हुआ है, महाराष्ट्र पुलिस उसे वहां से जाकर जरूर धरपकड़ करेगी यहां पर थोड़ी जिम्मेदारी योगी सरकार की भी है कि वह शारजील को पकड़कर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले करें।' इस तरह सामना के माध्यम से शिवसेना ने शरजील उस्मान से लेकर BJP तक को निशाने पर लिया।
रामपुर दौरे पर प्रियंका गांधी, ट्रेक्टर परेड में मारे गए किसान के परिवार से करेंगी मुलाकात
भारत के महानतम गणितज्ञ सत्येंद्र नाथ बोस की ये है सबसे बड़ी उपलब्धि