आज के समय में कई चौकाने वाले हादसे होते रहते हैं. अब हाल ही में जो हादसा वायरल हो रहा है वह सिडनी के एक बीच पर हुआ. जी दरअसल यहाँ एक 13 फिट की व्हाइट शार्क ने समुद्र में तैर रहे एक शख्स पर हमला कर दिया और देखते ही देखते उसे पूरा निगल गई. जी हाँ, मिली जानकारी के तहत समुद्र के किनारे खड़े लोगों ने इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा और उन्हीं में से एक शख्स ने पूरे मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया. आप सभी को बता दें कि समुद्र के किनारे खड़े असहाय लोग जोर-जोर से चिल्लाते रहे. कई लोग कहते रहे, 'अभी अभी शार्क ने किसी को खाया है.'
Swimmer killed by shark in horrifying attack in front of beachgoers. #Sydney #Australia #BuchanPoint #Malabar #GreatWhiteShark #Shark #Attack pic.twitter.com/eNZ6oeMQQL
— SALTWATER FISH (@saltwaterfish) February 17, 2022
इस मामले को लेकर स्थानीय मीडिया ने बताया कि साल 1963 के बाद यह शार्क का पहला घातक हमला था. वहीं वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक विशालकाय शार्क समुद्र में तैरते हुए इंसान पर हमला कर रही है. वह शार्क से पीछा छुड़ाने की लाख कोशिश करता है लेकिन असफल रहता है और अंतत: शार्क उसे पूरा निगल जाती है. वहीं जिस शख्स को शार्क ने खाया उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है. कहा जा रहा है यह मंजर इतना खतरनाक था कि बीच पर खड़ा एक शख्स उल्टियां करने लगा. इस मामले के बारे में सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गईं, लेकिन तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था. आप सभी को बता दें कि इस घटना के बाद एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया, 'मैंने एक चीख सुनी, एक शार्क एक व्यक्ति पर हमला कर रही थी और वह व्यक्ति किनारे से कुछ ही फीट अंदर था. एक बार वह शार्क चली गई और फिर दोबारा वापस आई और उस शख्स को खा गई.'
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय मीडिया ने बताया कि साल 1963 के बाद सिडनी में यह पहला घातक शार्क हमला था और तैराकों को घटना के कुछ मिनटों बाद उस व्यक्ति के कुछ अवशेष बरामद हुए, जिसमें उसका तैरने वाला सूट भी शामिल था. इस उम्मीद में कि शायद वह इंसान जिंदा बचा हो हेलीकॉप्टर और नावों के सहारे एक रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया, लेकिन सब कुछ बेकार साबित हुआ.
Video: 15 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के जवानों का जोश देख उड़ जाएंगे आपके होश
कुत्ते को प्रेग्नेंट समझ अस्पताल पहुंचा मालिक, डॉक्टर्स ने किया ऐसा खुलासा कि हो गया बेहोश