साल 2009 में अब से 10 साल पहले आई थ्री इडियट्स शरमन जोशी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी. हालांकि, शरमन जोशी थ्री इडियट्स के लिए पहली पसंद नहीं थे. तो नीचे जानिए किन एक्टर ने रिजेक्ट किया था राजू रस्तोगी का रोल.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी 28 अप्रैल को अपना बर्थडे मना रहे हैं और थ्री इडियट्स, रंग दे बसंती, स्टाइल जैसी फिल्मों में वे काम कर चुके हैं. उन्होंने 20 साल पहले 1999 में आई फिल्म गॉडमदर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
बता दें कि उन्हें असल पहचान स्टाइल और एक्सक्यूज मी से मिली थी. लेकिन, साल 2006 में आई फिल्म रंग दे बसंती उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुए और फिर थ्री इडियट्स ने उनके करियर का ग्राफ ही बदल कर रख दिया. बता दें कि लेकिन वे थ्री इडियट्स के लिए पहली पसंद नहीं थे. जानकारी के मुताबिक़, उनसे पहले यह रोल अरशद वारसी को ऑफर किया गया था. साथ हे बताया जाता है कि जॉन अब्राहम और सैफ अली खान को भी राजू और फरहान के रोल के लिए अप्रोच किया था. लेकिन बात नहीं बन सकी. जबकि अंत में ये रोल आर माधवन और शरमन को मिला था.
बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'अवेंजर्स एंडगेम' की शानदार कमाई
पहली पत्नी की बेटी के साथ नज़र आये आमिर खान, वायरल हो रही फोटो
अपने घर के ये काम खुद करते है टाइगर, माता-पिता के लिए किया यह बड़ा काम