हिंदी सिनेमा में नेपोटिज्म बड़ा ही मुद्दा है और इस मुद्दे को लेकर अक्सर इंडस्ट्री के दिगग्ज एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. वहीं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भजीती शर्मिन सहगल फिल्म मलाल से बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है. उनके इस फिल्म का कल ट्रेलर भी जारी हो चूका है और अदाकारा अब अपने बयान के कारण सुर्ख़ियों में भी आ चुकी है. शर्मिन ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है और वे कहती है कि, बॉलीवुड में नेपोटिज्म है लेकिन ये चीज यहां नहीं बल्कि हर क्षेत्र में भी है. वे कहती है कि यदि आप फिल्म इंडस्ट्री के लोगों जानते हैं तो आपको एंट्री मिल जाती है लेकिन उस दौरान वहां पर लोगों की आपसे बहुत ज्यादा उम्मीदें होती है. इसलिए, हमें ज्यादा मेहनत करनी होगी. ऐ
आगे शर्मिन कहती है कि ''मैं इस बात से पूरे तरह से सहमत हूं कि हमें खूब मेहनत करनी है जिससे ऑडियंस हमारी परफॉर्मेंस को पसंद कर सके. हमें ऐसे काम करना है कि एक दिन ऑडियंस हमारे टैलेंट के आधार पर यह निर्णय करे कि वे हमें पसंद करते हैं तो क्यों और क्यों नहीं. हमारी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग मौजूद है जिनका इस फील्ड से कोई ताल्लुक भी नहीं है''
आपको जानकारी के लिए बता दें कि शर्मिन बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. साथ ही बता दें शर्मिन ने भंसाली को बाजीराव मस्तानी के लिए असिस्ट किया गया था. मीजान के मुताबिक, जब आपके घर में जगदीप और जावेद जाफरी जैसे एक्टर रहे तो फिर आपको बाहर टैलेंट ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
World Cup के कारण फिर टली सोनम-सलमान की फिल्म की डेट
पापा के लिए चुनावी मैदान में उतरी सोनाक्षी, लोगों ने कहा- इस बार..'
सलमान ने फोटो से ऐश्वर्या को किया क्रॉप, शेयर की पुरानी यादें