शार्प मोबाइल ने अपना नया स्मार्टफोन Sharp Aquos R compact लॉन्च हो गया है हालाँकि कंपनी ये फोन अपने होम मार्किट जापान में लॉन्च किया है. गौरतलब है कि Sharp मोबाइल उन स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल है जिन्होंने सबसे पहले बेज़ल लेस डिस्प्ले स्मार्टफोन लॉन्च किए था. साल 2014 में कंपनी ने Sharp Aquos Crystal बेज़ल लेस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था.अब कंपनी ने अपना नया Sharp Aquos R Compact पेश किया है. Sharp का यह स्मार्टफोन Sharp Aquos R compact 4.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आया है. आईये आपको बताते है इस फोन और इसके फीचर्स के बारे में ..
इस स्मार्टफोन में 4.9 इंच की फुल एचडी के साथ रेजोल्यूशन 2032*1080 पिक्सल मौजूद है. Sharp Aquos Crysta में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा कोर एसओसी दिया गया है. इस फोन की रैम 3जीबी की है जबकि 32जीबी की इनबिल्ट मैमोरी भी दी गई है. इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से मैमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन की ख़ास बात ये है कि इसमें गूगल का लेटेस्ट एंड्रायड 8.0 oreo यूज किया गया है. इसी के साथ ये स्मार्टफोन Oreo के साथ आने वाला पहला फोन भी बन गया है. इस फोन में 2500mAh बैटरी दी गई है. साथ ही क्विक चार्ज 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
पिछले दिनों लॉन्च हुए ये तीन बेहतरीन फोन
शाओमी रेडमी नोट 5 प्लस की तस्वीरें हुई वायरल
कहीं आपका स्मार्टफोन भी तो साइलेंट किलर नहीं !