कांग्रेस के नेता शशि थरूर एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है. शशि थरूर ने इस बार मॉब लिंचिंग को लेकर बड़ी बात कही है. इनका मामना है कि देश में कई जगहों पर तो मुसलमान होने से बेहतर गाय होना है. शशि थरूर की यह टिप्पणी उनके 'हिन्दू पाकिस्तान' के बयान के बाद सामने आई है जिसकी उनके राजनीतिक विरोधियों ने आलोचना की थी.
थरूर को जमानत, स्वामी का तंज- विदेश जाकर गर्लफ्रेंड्स से नहीं मिल सकेंगे
थरूर का यह विवाद उस समय आया है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में नेताओं को विवादित बयानों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी थी. बता दें कि शशि थरूर कि गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती है. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने भारत को हिंदू पाकिस्तान बनने की बात कही थी. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उनसे कन्नी काट ली थी.
कांग्रेस नेताओं को राहुल की चेतावनी, ना करें गलत बयानबाज़ी
अपने एक लेख में उन्होंने लिखा है कि इस देश में कई जगहों पर तो मुसलमान होने से बेहतर गाय होना है. शशि थरूर ने लिखा है है कि पिछले 8 वर्षों में गोहत्या से संबंधित 70 हिंसक घटनाएं हुई हैं, जिनमें से 97 फीसदी यानी 70 में से 68 घटनाएं बीजेपी के शासन में हुई हैं. थरूर ने लिखा है कि इन घटनाओं में 86 फीसदी शिकार लोग मुस्लिम हैं.
ख़बरें और भी..
हिंदू पाकिस्तान: शशि थरूर को मिली धमक'
बीजेपी के राज में भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा'