नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा है कि जब तक देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं रुकेगा तब तक देश का विकास नहीं होगा। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) में संबोधित करते हुए थरूर ने कहा है कि, जब तक देश के अल्पसंख्यकों का कल्याण नहीं होता, तब तक यह देश समृद्ध नहीं बन सकता है।
VIDEO: राहुल गाँधी के बिगड़े बोल- कहा डरपोक व्यक्ति है मोदी, मेरे सामने से भाग जाएगा...
अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा है कि वे बांटने की राजनीति करते हैं। थरूर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जाति और धर्म के आधार पर देश को खड़ा करना चाहती है। कांग्रेस के सांसद थरूर ने कहा है कि, '2019 का चुनाव बहुत अहम् होने वाला है। मुझे डर है कि अगर कहीं भाजपा फिर से सत्ता में आई, तो दूसरों की सहन और स्वीकार करने की जी शक्ति है, वो समाप्त हो जाएगी। हमे कांग्रेस को मत देकर भारत के आदर्शों को बचाना होगा।'
VIDEO: पैरों में गिर पड़ा फरियादी, लेकिन नहीं पसीजा 'नाथ' सरकार के मंत्री का दिल
शशि थरूर ने कहा है कि, 'जब ये मुल्क आजाद हुआ और हिंदुस्तान पाकिस्तान में इसका विभाजन हुआ, तो पाकिस्तान भले ही मुसलमानों के देश के तौर पर पहचाना गया, किन्तु भारत के किसी नेता, चाहे वो नेहरू हों या पटेल, उन्होंने ये नहीं कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का वतन है।'थरूर ने राहुल गांधी की सभी को साथ में लेकर चलने की राजनीति कि प्रशंसा करते हुए कहा है कि, 'वे एक सच्चे हिंदू हैं और उनके हिंदुत्व का मकसद है कि सभी लोग बराबर हैं।'
खबरें और भी:-
लोकसभा में गडकरी के कामों की जमकर हुई तारीफ, सोनिया और विपक्षी नेताओं ने भी सराहा
महासचिव के रूप में मिसेज वाड्रा ने ली पहली बैठक, जानिए कौन हैं ये दो शख्स जिनसे मिली प्रियंका ?
सुप्रीम कोर्ट से दिनाकरन को झटका, नहीं मिलेगा 'प्रेशर कुकर' चुनाव चिन्ह