आपने शशि थरूर की अंग्रेजी तो देखी ही होगी, अब देखिए उनका विज्ञान

आपने शशि थरूर की अंग्रेजी तो देखी ही होगी, अब देखिए उनका विज्ञान
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर के अंग्रेजी ज्ञान से तो हर कोई वाकिफ है, थरूर अंग्रेजी में ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं, जो आम आवाम ने शायद कभी सुने भी न हों, लेकिन काफी कम लोग ये जानते हैं कि अंग्रेजी के साथ ही थरूर की साइंस भी उतनी ही अच्छी है, इसका खुलासा एक बार फिर उनके ट्विटर हैंडल द्वारा ही हुआ है, जहां उन्होंने एक कपल को ऐसी भाषा में शुभकामनाएं दीं है, कि इंटरनेट यूजर्स भी भौंचक्के रह गए हैं.

मिजोरम: ईसाई रीतिरिवाज के बीच पहली बार शपथ लेगी मिजो सरकार

सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक इनविटेशन कार्ड खूब वायरल हो रहा है, @KARTHIC_VINOBA नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने थरूर को टैग कर शादी का एक कार्ड ट्वीट किया है, यूजर ने लिखा, 'केमिस्ट्री टीचर की शादी का कार्ड, थरूर जी, आपके संसदीय क्षेत्र से.' इसे रिट्वीट करते हुए थरूर ने कुछ इस अंदाज में उन्हें बधाई दी है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. थरूर ने ट्वीट में लिखा, 'उन्हें शादीशुदा जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं, उनके बीच की केमिस्ट्री हमेशा बरकरार रहे, फिजिक्स गर्माहट की बजाय रौशनी लेकर आए और बायोलॉजी से संतान सुख की प्राप्ति हो.' थरूर का ये अंदाज देख कुछ यूजर्स हंस रहें हैं, वहीं कुछ थरूर के अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं.  इस कार्ड में कपल का नाम केमिकल सिंबल के फॉर्म (Vn+Sa) में लिखा गया है, Vn का मतलब विथुन और Sa का सूर्या

असम से आई खुशखबरी, बीजेपी ने लहराया भगवा

कार्ड में बाईं तरफ मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर भी बनाया गया है, जिसमें कोवलेंट बॉन्ड के जरिये LOVE दर्शाया गया है. इसके साथ ही शादी को केमिकल रिएक्शन कहा गया है और वेन्यू को लैबोरैट्री, कार्ड में ये भी लिखा है कि एटम की तरह कपल एक मॉलिक्यूलर बनकर साथ होने जा रहे हैं, इस कपल की शादी थरूर के संसदीय क्षेत्र केरल के तिरुवनंतपुरम में होने वाली है.

 खबरें और भी:-  

 

असम: नतीजा बराबरी पर आने से सिक्‍का उछालकर जीते 6 प्रत्‍याशी

दिल्ली में होने वाला गीता महोत्सव कार्यक्रम शाह ने किया रद्द

कांकेर: जीत का जश्न मनाने के दौरान कांग्रेसियों ने चार घरों में की तोड़फोड़

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -