पटना. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात चुनावों के दूसरे चरण के मतदान से पहले विवादास्पद ट्वीट किया है. ऐसा माना जा रहा है कि शत्रुघ्न ने अपने ट्वीट से पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सिन्हा ने लिखा कि चुनावों में जीत का श्रेय तो हर काेई लेता है लेकिन हार की जिम्मेदारी कौन लेगा.
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक पुरानी कहावत का हवाला देते हुए पीएम पर तंज कसा कि ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को. आशा है कि इच्छा और प्रार्थना करें कि हम केवल गुजरात चुनावों में ही तालियों को प्राप्त करें. जय हिन्द! सिन्हा के इस ट्विट को राजद सुप्रीमो ने भी रीट्वीट किया. बता दें कि एक दिन पहले भी भाजपा सांसद ने कहा था कि विकास के मुद्दे को छोड़ क्यों साम्प्रदायिक मुद्दों को तूल दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी बिहारी बाबू ने ट्वीट कर मोदी सर्कार पर हमला बोलै था. शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ट्वीट कर कहा था कि 'इस पोस्ट ने सोच में डाल दिया.. अगर 'नोटबंदी' से लोग खुश होते तो जश्न सरकार नहीं, लोग मना रहे होते..शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट को खूब शेयर किया जा गया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू की 'समीक्षा यात्रा'
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत
AK-47 के साथ BJP नेता की तस्वीर वायरल