पटना - भाजपा के अघोषित बागी भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग हटकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार की तारीफ की, वहीं बिहार की बाढ़ के लिए केंद्र सरकार को निशाने पर लेकर उसकी आलोचना भी की.
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को यहां कहा कि बिहार में आई बाढ़ के पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव मदद कर रहे हैं। नीतीश सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए किए जा रहे कामों की शत्रुघ्न सिन्हा ने जहाँ तारीफ़ की, वहीँ इसके लिए केंद्र को भी कोसा. इस बारे में यह पूछे जाने पर कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है तो पटना साहिब सीट से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने तुरंत केंद्र सरकार का नाम ले लिया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में बाढ़ की रोकथाम के लिए बिहार से पहले केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए. केंद्र सरकार को खुद आगे बढ़कर बिहार और यहां के लोगों की मदद करनी चाहिए. बाद में शत्रुघ्न सिन्हा बख्तियारपुर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. यहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद राहत शिविरों का भी जायजा लिया.
ज्ञात ही है कि बगावती तेवर अपनाने वाले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लगातार पार्टी के खिलाफ बयान देते रहे हैं.बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार के लिए मुख्यमंत्री के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताया था. इस चुनाव के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा लगातार नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं. इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा को भाजपा से कई बार बाहर करने की भी मांग उठती रही है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. लगता है अभी शत्रु को सजा देने का वक्त नहीं आया है.