कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बयान में कहा है कि उन्हें अपनी पार्टी से ‘‘सम्मान’’ प्राप्त नहीं हुआ और इसीलिए वे तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की कोलकाता में शनिवार को होने वाली रैली में शामिल होंगे. सिन्हा ने गुरुवार को कहा है कि वे ‘‘राष्ट्र मंच’’ के प्रतिनिधि के तौर पर रैली में शामिल होंगे. इस राजनीतिक समूह की शुरुआत भाजपा के ही पूर्व नेता यशवंत सिन्हा ने की थी शत्रुघ्न सिन्हा भी उसका समर्थन करते हैं.
अगर नहीं होते बालासाहेब ठाकरे, तो हिन्दुओं को भी पढ़नी पड़ती नमाज़- शिवसेना
उल्लेखनीय है कि अभिनेता से नेता बने सिन्हा केंद्र की भाजपा सरकार के कई फैसलों को लेकर सरकार का विरोध करते रहे हैं, जिसमें नोटबंदी भी शामिल है. वे इन फैसलों को ‘‘वन मैन शो’’ करार देते रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि, ‘‘राष्ट्र मंच की ओर से मैं ममता बनर्जी के कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा.’’ उन्होंने रैली में शामिल होने को सही बताते हुए कहा कि, ‘‘भाजपा के कुछ नेता भी आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं.’’
राजद में नहीं है रघुवंश प्रसाद की जगह, एनडीए में आ जाएं तो मिलेगा पूरा सम्मान- सुशिल मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक पार्टी के प्रति मेरी वफादारी पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं. मैं भाजपा में उस समय शामिल हुआ था, जब यह दो सांसदों की पार्टी थी और मैंने हमेशा इसे मजबूत करने के लिए अपना योगदान दिया है.’’ पटना साहिब से भाजपा के लोकसभा सांसद ममता की रैली में ‘‘स्टार वक्ता’’ होंगे.
खबरें और भी:-
कांग्रेस के हाथ से निकल सकते हैं मुस्लिम वोट, अखिलेश और मौलाना मदनी के बीच हुई चर्चा
लोकसभा चुनाव से पहले ओवैसी ने फिर चला दलित कार्ड, राहुल गाँधी को दिया ये ऑफर