शत्रुघ्न को रास नहीं आया PM मोदी का सर्वे

शत्रुघ्न को रास नहीं आया PM मोदी का सर्वे
Share:

नई दिल्ली :  बीेजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को मोदी की नोटबंदी का सर्वे रास नहीं आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न केवल गरीब जनता का दर्द समझना चाहिये वहीं उन्हें ख्याली पुलाव भी पकाने से दूर रहना होगा। हालांकि यह बात अलग थी कि इसके पहले बीजेपी नेता ने मोदी की नोटबंदी का समर्थन करते हुये इसे उनका साहसिक फैसला बताया था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मोबाइल एप पर जनता से नोटबंदी को लेकर राय मांगी थी।

सर्वे में मोदी का पक्ष तो जनता ने लिया है लेकिन बीजेपी नेता शत्रुघ्न समेत कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे भी गलत करार दिया। सिन्हा ने कहा कि मोदी को विषय की गहराई में जाना चाहिये। इधर कांग्रेस ने भी मोदी के सर्वे पर निशाना साधा है और कहा कि मोदी ने नोटबंदी को लेकर तो पहले ही फैसला ले लिया है तो फिर अब जनता की राय जानने की उन्हें जरूरत क्या है।

आरोप है कि यदि मोदी को पहले ही जनता का ख्याल रहता तो संभवतः वे नोटबंदी का फैसला नहीं लेते। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह बनाये हुये सवाल है और मोदी के भक्तों ने पहले से ही जवाब तय कर रखे है।

नोटबंदी के लिये मोदी की तारीफ की शत्रुघ्न सिन्हा ने

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -